11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

chhapra news : रसूलपुर में हुए किसान की हत्या के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज

chhapra news : नगर पंचायत के राजापुर टोला निवासी ललन यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है.

संवाददाता, रसूलपुर(एकमा). नगर पंचायत के राजापुर टोला निवासी ललन यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. स्व ललन यादव के पुत्र मनंजय कुमार ने तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने कहा है कि मेरे पिता गेंहू की फसल का पटवन कर रहे थे. तभी बाइक सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गांव के ही पवन कुमार मेरे पिता के साथ अपनी खेत में लगी गेंहू की फसल की सिंचाई कर रहे थे. उन्हीं के द्वारा खबर देने पर हमलोगों को घटना के बारे में पता चल पाया कि मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि अपराधियों ने मेरे पिता की कनपट्टी में गोली मारी है और मेरे पिता मुंह के बल जमीन पर गिरे हैं और उनकी मौत हो चुकी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए मांगी मदद, सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर एकमा थाने की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. घटनास्थल से भागते हुए संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस ने एकमा-ताजपुर सड़क के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इन फुटेज में तीन संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार नजर आये हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें जारी करते हुये आम जनता से इन संदिग्धों की पहचान करने में मदद की अपील की है. पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने थाने के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध बाइक सवार युवकों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें जारी करते हुए बताया है कि अगर कोई इन तीन संदिग्ध युवकों की पहचान करता है. तो वह एकमा थाने के संपर्क सूत्र नंबर 9431822442 पर सूचना दे सकता है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. बहरहाल, यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. पुलिस जल्द से जल्द हत्या में शामिल बदमाशों को पकड़ने व क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel