छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए रविवार की देर रात वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष स्वयं सड़क पर उतरे और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं स्थानीय थाना पुलिस के साथ विशेष गश्ती व चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में एसएसपी ने सीएपीएफ के साथ संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और सामग्रियों की गहन जांच की. पूरे जिले में चलाये गये अभियान में कुल 360.96 लीटर अवैध शराब और दो टेम्पू जब्त हुए. जबकि, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 117 वाहनों से दो लाख सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसएसपी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था को मजबूत रखना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और चुनाव के दौरान माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

