18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 24 घंटे में छापेमारी कर 54 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस की ओर से बीते 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आठ वारंटी भी शामिल हैं.

छपरा. सारण पुलिस की ओर से बीते 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आठ वारंटी भी शामिल हैं. पुलिस कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में वारंट मामलों के आठ, शराब सेवन के 20, शराब कारोबार के छह, हत्या के प्रयास के छह, आर्म्स एक्ट के छह, चोरी के दो, अपहरण के चार, अवैध खनन के एक तथा अन्य मामलों के एक अभियुक्त शामिल हैं. जिसमें अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी सख्ती बरती गयी. यातायात जांच अभियान के दौरान 97 वाहनों से कुल एक लाख 73 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया, जिससे नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से 119.15 लीटर शराब बरामद की,जिसमें 107.60 लीटर देसी और 11.55 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल, एक गैस सिलिंडर, चार मोबाइल फोन, एक कट्टा, एक कारतूस, दो बैट्री, एक ट्रैक्टर पीला बालू के साथ तथा एक अपहृता को भी बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel