सोनपुर. सबलपुर दियारा के किसानों ने शनिवार को किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोनपुर अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार, मनमानी और किसानों की जमीन को अवैध रूप से सरकारी घोषित करने की साजिश के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर विरोध जताया. ध रने का नेतृत्व किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक ब्रज किशोर शर्मा ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सबलपुर के किसानों को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के बाद जो भू-स्वामित्व मिला था, आज उसे सरकार असर्वेक्षित भूमि बता कर हड़पना चाहती है. बिना नोटिस और मुआवज़ा दिये खेल का मैदान, सड़क, कचरा घर जैसे निर्माण कार्य अंचलाधिकारी अपने चहेते ठेकेदारों से करवा रहे हैं. धरनास्थल पर सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ब्रज किशोर शर्मा ने की. सभा में कहा गया कि जब किसानों ने विरोध किया, तो शहीद परिवारों पर झूठे मुकदमे लाद दिये गये. इस दौरान खेत बचाओ, किसान बचाओ, गांव बचाओ जैसे नारे गूंजते रहे. किसानों की पांच सूत्री मांगों वाला ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार को सौंपा गया. प्रमुख मांगों में भ्रष्ट अंचलाधिकारी को निलंबित करना, दाखिल-खारिज चालू करना, टोपो लैंड से रोक हटाना, भू-माफियाओं पर कार्रवाई और शहीद परिवारों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेना शामिल है. सभा को दीपक शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, रामनवमी शर्मा, विकास कुमार, ललन शर्मा, अभाविप के आशुतोष कुमार समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया और चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र होगा. इस मौके पर सतीश कुमार, अमरेंद्र कुमार बिट्टू, सर्वेश्वर शर्मा, मुकेश शर्मा, पीयूष कुमार, मनीष शर्मा, प्रेम शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है