13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तरवनिया में किसानों का फूटा गुस्सा, बिजली आपूर्ति बंद होने से धान की फसल मुरझायी

एकमा थाना क्षेत्र के तरवनिया गांव में आक्रोशित किसानों ने गुरुवार की दोपहर बिजली विभाग के खिलाफ परसा तरवनिया रोड़ पर प्रदर्शन जमकर किया.

रसूलपुर(एकमा). एकमा थाना क्षेत्र के तरवनिया गांव में आक्रोशित किसानों ने गुरुवार की दोपहर बिजली विभाग के खिलाफ परसा तरवनिया रोड़ पर प्रदर्शन जमकर किया. प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना था कि चोरों द्वारा तार काटने के 10 दिनों बाद भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपुर्ति खेतों में उपलब्ध नहीं कराया गया. बताया कि एकसार पंचायत के तरवनिया गांव के खेतों में लगे 13 खंभों के तार चोरों ने काट लिये थे. तार कटने से खेतों में बिजली आपुर्ति पूर्णत: बंद है जिससे किसानों के धान के पौधे अब मुरझाने लगे हैं. किसान वकील महतों ने बताया कि तार कटी की सूचना पुलिस से लेकर बिजली विभाग तक को दे दी गयी है जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो पायी है. किसान अपने मुरझा रहे धान के फसल को लेकर चिंतित हैं. किसान कहते हैं कि बिजली संचालित पंपों से तरवनिया गांव के अलावे परसागढ़ पंचायत और हुस्सेपुर पंचायतों के कुछ गांवों के भी खेत की पटवन इस रूट के बिजली लगे खंभों से होती है, पर तार चोरी के बाद सैकड़ों एकड़ में धान की फसल मुरझा रही है. प्रदर्शन में शामिल किसानों में रविन्द्र महतो, शंकर महतो, वकील महतो, राजू महतो, लालती देबी, महंत महतो, राजकुमार महतो, मदन महतो, बलेसर महतो, बिनोद महतो, केदार महतो, आदि दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel