9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव व मतगणना के लिए लोगों का जताया आभार

मतदान और मतगणना के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शाबाशी दी है.

छपरा. मतदान और मतगणना के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शाबाशी दी है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जिले ने इतिहास रचा है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्होंने इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि इसमें सारण के लोगों का सहयोग सबसे ऊपर है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सारण पुलिस जिले की विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आगे भी बेहतर कार्य करती रहेगी. डॉ कुमार आशीष ने कहा कि सारण जिले में मतगणना कार्य पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाये रखने, सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ करने तथा मतगणना केंद्रों पर चौकसी रखते हुए अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले जिले के समस्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान, बिहार सैन्य पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कार्य को भी नहीं भुलाया जा सकता. एसएसपी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सारण जिले की मीडिया की भी सराहना की. मीडिया ने शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं सकारात्मक सूचना प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel