एकमा. सारण रेंज के डीआइजी निलेश कुमार ने गुरुवार के दिन एकमा एसडीपीओ कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीपीओ राजकुमार के द्वारा किये जा रहे हैं केस की जांच के बारे में जानकारी ली उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में सभी अभिलेख का सही ढंग से रख रखाव व अघतन करने का निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने केस की जांच और निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने एसडीओ एकमा सहित अन्य पदाधिकारियों को नियंत्रित रखने तथा लंबित कांडों की समीक्षा कर तत्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. पिछले कई वर्षों से लंबी केस का निष्पादन करने में तेजी लाने की बात कही. साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना अपराध आंकड़ा सहित अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर एकमा थाना अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह एसडीपीओ के रिडर प्रभाकर कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

