17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने 230 दिनों में 1691 पियक्कड़ों और 1039 धंधेबाजों को दबोचा

उत्पाद अधिनियम को सख्ती से लागू करने में उत्पाद विभाग की कार्रवाई ने पिछले साल के छह माह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई ने ऐसी रंग लाई कि पिछले एक साल में जितनी कार्रवाई हुई थी वह इस साल मात्र आठ महीने में हो गई है.

छपरा. उत्पाद अधिनियम को सख्ती से लागू करने में उत्पाद विभाग की कार्रवाई ने पिछले साल के छह माह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई ने ऐसी रंग लाई कि पिछले एक साल में जितनी कार्रवाई हुई थी वह इस साल मात्र आठ महीने में हो गई है. उत्पाद विभाग और सारण पुलिस ने संयुक्त रूप से इस साल के 230 दिन तक जो अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है इस दौरान भारी मात्रा में शराब नष्ट किया गया. वहीं कई भट्ठियों को धवस्त भी किया गया है.

एक बार फिर नकेल कसने की तैयारी

शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. हालांकि सारण उत्पाद विभाग और पुलिस अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है. इस साल में ताबड़तोड़ कार्रवाई या बता रही है कि एक बार फिर उत्पाद विभाग और पुलिस पीने वालों और बेचने वालों के खिलाफ तैयारी कर चुकी है. उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम की नजर सारण के सीमाई इलाकों पर है जो या तो दूसरे राज्यों से जुड़े हैं या फिर दूसरे जिले से. बीते 230 दिनों में इन इलाकों में छापेमारी कर शराब कारोबारियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

निर्माण सिस्टम को तहस-नहस करने की तैयारी

बीते 230 दिन की बात करें तो पुलिस ज्यादातर निर्माण वाले स्थलों पर कार्रवाई की ताकि शराब बनाने वाले ना रहेंगे और ना ही बिक्री शायद यही कारण है कि अब तक 630 शराब की भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है. औसत के रूप में देखे तो 230 दिन में 630 शराब की भट्टिया नष्ट की गई है यानी एक दिन में दो से तीन भट्ठियों को नष्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार करने वाले कारोबारी शामिल है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप है.

पूरे तैयारी में कार्रवाई के लिए उत्तर रही है टीम

उत्पाद विभाग और संबंधित थाने की पुलिस अब किसी भी कार्रवाई में पूरे तैयारी के साथ उतर रही है शायद यही कारण है कि पिछले 230 दिन में सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए तैयारी हो रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

प्रयास है कि छपरा में शराब बंदी अधिनियम को 100 फ़ीसदी लागू किया जाए. इसके लिए सारण जिला पुलिस का सहयोग लेकर और जिला अधिकारी के के निर्देश पर लगातार कार्रवाई हो रही है. आने वाले दिनों में हर इलाके में छापेमारी की जायेगी.केशव कुमार झा, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें