छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत जनवरी 2025 से जून 2025 के सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 अगस्त को एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा ली जायेगी. सभी कॉलेजों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक, प्राचार्य व संबंधित संस्थान जहां सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई होती है. उन्हें नोटिफिकेशन भेज दिया गया है. तीन घंटे की परीक्षा में कुल चार खंड से प्रश्न होंगे. हर खंड में तीन ऑब्जेक्टिव व दो लघुउत्तरीय प्रश्न होंगे. लघुउत्तरीय प्रश्नों में से एक का उत्तर अनिवार्य होगा. दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में से एक का उत्तर देना होगा. परीक्षा पैटर्न की जानकारी पूर्व में ही सभी छात्र-छात्राओं को दी जा चुकी है. विभागों में एडमिट कार्ड भी भेज दिया गया है. परीक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में होगी.
इन विषयों में नामंकित छात्रों की होगी परीक्षा
सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत योग, ह्यूमन राइट्स, फूड टेक्नोलॉजी, कर्मकांड, इंडियन नॉलेज सिस्टम, टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, सीआइटी तथा इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी में नामंकित छात्रों की परीक्षा होगी. विदित हो कि विश्वविद्यालय में पहली बार करीब 10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत नामांकन लिया गया है. छह माह के कोर्स में जनवरी से जून के बीच कक्षाएं संचालित हुई हैं. नामांकन लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत विश्वविद्यालय स्तर पर इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.इन विभागों से अटैच है सर्टिफिकेट कोर्स
सभी सर्टिफिकेट कोर्स को विश्वविद्यालय के पीजी विभागों से अटैच किया गया है. छात्रों को इन्हीं विभागों के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त होगा. विश्वविद्यालय के पीजी कॉमर्स विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ टैली को जोड़ा गया है. जूलॉजी विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है. पीजी मनोविज्ञान विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, पीजी होम साइंस विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन ह्यूमन राइट्स तथा सर्टिफिकेट कोर्से इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी को जोड़ा गया है. पीजी डिपार्टमेंट दर्शनशास्त्र से सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम, पीजी संस्कृत विभाग से सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड तथा वोकेशनल स्टडी सेंटर जेपीयू से सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का संचालन होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

