10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonpur Mela : मेले में खेल-तमाशों से लोगों का हो रहा मनोरंजन

Sonpur Mela : इस शनिवार पर रविवार सोनपुर मेला में रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद जतायी जा रही है. पिछले वीकेंड में शनिवार व रविवार को चार लाख से अधिक लोग मेला देखने आये थे.

छपरा/सोनपुर.

इस शनिवार पर रविवार सोनपुर मेला में रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद जतायी जा रही है. पिछले वीकेंड में शनिवार व रविवार को चार लाख से अधिक लोग मेला देखने आये थे. वहीं इस शनिवार व रविवार छह से सात लाख लोगों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर स्थानीय कारोबारी भी बहुत उत्साहित हैं. खासकर मेला में लगाये गये डिजनीलैंड, वैष्णो देवी गुफा, रेल ग्राम प्रदर्शनी, आर्ट एंड क्राफ्ट पंडाल आदि में काफी भीड़ जुट रही है. फुटपाथ के दुकानों पर भी सुबह नौ बजे से ही लोगों का जमावड़ा दिख रहा है. वहीं विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनियों में भी लंबी कतार लग रही है. मेले में आपदा विभाग की ओर से लगाये गये प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है.

यहां आपदा से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं कई नयी तकनीक का प्रशिक्षण भी नाटक के माध्यम से दिया जा रहा है. इसके अलावा कृषि विभाग के प्रदर्शनी में भी किसानों की संख्या अधिक है. खासकर उन्नत तकनीक से खेती से संबंधित जानकारी किसानों को दी जा रही है. वहीं भारी मात्रा में सब्सिडी पर यहां कृषि यंत्र भी बिक्री के लिए रखे गये हैं. वहीं लेन बाजार तथा मीना बाजार में भी काफी भीड़ हो रही है. कई बार तो मेला परिसर में भारी जाम की स्थिति भी हो जा रही है.

मेले में बनाये गये सेल्फी जोन के पास भीड़ अधिक. सोनपुर मेला परिसर में कई जगहों पर सेल्फी जोन बनाया गया है. जहां लोगों की अधिक भीड़ दिख रही है. रेलग्राम में भी तीन-चार सेल्फी जोन बनाये गये हैं. वही रेलवे द्वारा टॉय ट्रेन के माध्यम से भी लोगों को सफर कराया जा रहा है. रेल ग्राम में पहुंच कर लोग रेलवे की नयी उपलब्धियों की जानकारी ले रहे हैं. पुराने समय में ट्रेन को चलाये जाने के तरीके व पुराने कई इंजन के मॉडल को भी लोग देख रहे हैं. इसके अलावा बांस के बने उत्पादों को खरीदने को लेकर भी लोगों में काफी जागरुकता है. घर के सजावट के सामानों की खरीदारी भी लोग जमकर कर रहे हैं. वहीं नखास चौक से लेकर चिड़िया बाजार के बीच सैकड़ो फूड स्टाल लगाये गये हैं. जहां अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें