वेटेज अंक व आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी हुई है लिस्ट31 जुलाई है पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन की अंतिम तिथि
नामांकन के बाद छह माह के कोर्स वर्क की कक्षाएं होंगी संचालितनोट- फोटो नंबर 19 सीएचपी 5 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवन
प्रतिनिधि, छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी. 31 जुलाई तक जेपीयू के सभी पीजी विभागों में नामांकन पूरा कर लेना है. विवि ने 21 से 31 जुलाई के बीच नामांकन लेने के लिए विभागों को नोटिफिकेशन जारी किया है. जेपीयू के 17 पीजी विभागों में नामांकन के लिए पैट व नेट उतीर्ण अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था. जिसके बाद वेटेज अंक व आरक्षण रोस्टर के आधार पर वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के प्रथम सप्तम से नामांकित छात्रों की कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी. नामांकन के लिए छात्रों को स्नातक व पीजी से जुड़े सभी एकेडमिक कागजातों व साक्षात्कार के बाद विभागों द्वारा जारी किये गये पत्र को भी सबमिट करा कर वेरिफिकेशन कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क दो हजार रुपये के साथ विश्वविद्यालय में ही नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा.विवि से संचालित होंगी कंप्यूटर की कक्षाएं
कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों की कंप्यूटर प्रशिक्षण व रिसर्च एंड मैथोलॉजी पर आधारित कक्षाएं विवि से संचालित होंगी. कोर्स वर्क की अवधि छह माह की होगी. जिसके बाद परीक्षाएं ली जायेंगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डीआरसी की बैठक में छात्रों को गाइड अलॉट कर दिया जायेगा. गाइड के मार्गदर्शन में ही विधिवत रूप से शोध कार्य प्रारंभ हो सकेगा. गाइड व शोधार्थी के बीच विचार-विमर्श के बाद ही रिसर्च के विषय का टॉपिक निर्धारित होगा.कोर्स वर्क के सिलेबस को किया गया है संशोधित
पीएचडी कोर्स वर्क के सिलेबस में आंशिक संशोधन किया गया है. कोर्स वर्क के अंतर्गत कई नये बदलाव भी इस बार छात्रों को देखने को मिलेंगे. कोर्स वर्क पूरा होने के बाद छात्र-छात्राएं गाइड के निर्देशन में सिनॉप्सिस तैयार करेंगे. इस बार सिनॉप्सिस जांच के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल होगा. जिससे यह पता चल सकेगा कि सिनॉप्सिस में किसी प्रकार की नकल सामग्री प्रयुक्त नहीं है. वहीं कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा रिसर्च एंड मैथोलॉजी के कोर्स में भी बदलाव हुआ है.नामांकन के समय लग रहे ये कागजात
– पीजी का मार्कसीट– पैट परीक्षा का एडमिट कार्ड- नेट/जेआरएफ/ पैट का रिजल्ट- माइग्रेशन सर्टिफिकेट- डीएलसी/सीएलसी
– जाति प्रमाण पत्र (उपयुक्त होने पर)- मैट्रिक का प्रमाण पत्र189 से अधिक अभ्यर्थी हुए हैं चयनित
विदित हो कि पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए दो माह पूर्व साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण तथा नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 17 पीजी विभागों में हुए साक्षात्कार के बाद करीब 189 अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं. भौतिकी में दो, केमिस्ट्री में छह, गणित में सात, बॉटनी में आठ, अर्थशास्त्र में 10, इतिहास में 49, राजनीति विज्ञान में 43, मनोविज्ञान में चार, भूगोल में सात, अंग्रेजी में 28, हिंदी में सात, संस्कृत में 11, दर्शन शास्त्र में एक तथा उर्दू में छह अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

