मकेर. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के रेवा घाट पुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कांटीनार पर लोड 1070 कार्टून पंजाब निर्मित शराब बरामद किया. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के टाकू बेरी, गुड्डा मलानी, शक्ति नगर तहसील निवासी पाबू राम का पुत्र राणा राम गोदारा बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंजाब निर्मित इंपेरियल ब्लू तथा रॉयल स्टेज कंपनी के 180,375,तथा 750 एमएल का एक हजार सत्तर कार्टून यानी 9546.84 लीटर शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के आरजे 14 जी, जे, 5362 कंटेनर पर लोड शराब रेवा गंडक पुल के रास्ते मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहा था. जिसकी सूचना मिली और वाहन चेकिंग के दौरान शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार चालक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है. चालक के पास से दो मोबाइल, एक आधार कार्ड बरामद किया गया. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तस्कर की पहचान में जुटी है. छापेमारी टीम में अपार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई मनीष कुमार के अलावे अन्य कई बीएमपी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

