छपरा. नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर निगम के अधिकारी और जिले के प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे. अभियान के तहत शहर के दरोगा राय चौक से लेकर थाना चौक तक का अतिक्रमण हटाया गया. इस क्रम में 96 दुकानदार कार्रवाई के दायरे में आये जिनके द्वारा सड़क पर ही अवैध निर्माण और अस्थाई निर्माण किया गया था. कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया था. उससे कहीं काम हड़कंप मकान मालिकों में काम नहीं था. यह अभियान आगे भी चलेगा इसके लिए तारीख मुकर्रर कर दी गयी है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अभियान अभी 10 दिन तक लगातार चलेगा. इस अभियान में सबसे अधिक नजर उन लोगों पर है जिनके द्वारा बार-बार अतिक्रमण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

