छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेन्द्र महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. सोमवार को कुछ लोग नगर निगम प्रशासन के नाम पर कॉलेज परिसर के उत्तरी भाग, मुख्य सड़क किनारे जेसीबी लगाकर निर्माण का प्रयास करने लगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया. उल्लेखनीय है कि कॉलेज के भवन निर्माण और ढांचागत विकास के लिए राज्य कैबिनेट ने फरवरी में 61.42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी. सभी डीपीआर व नक्शों को मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है. सूत्रों के अनुसार, नगर निगम स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से वहां कचरा डंपिंग सेंटर और कम्युनिटी हॉल बनाना चाहता है, जबकि यह स्थल महाविद्यालय के नये भवन के लिए चयनित है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य डॉ पांडेय ने भवन निर्माण व भूमि विवाद पर विचार हेतु शिक्षकों की समिति गठित की है. समिति में संयोजक डॉ विधानचंद्र भारती समेत 13 सदस्य शामिल हैं, जो प्राचार्य को आवश्यक सुझाव व सहयोग देंगे. जिला प्रशासन से इस विवाद का शीघ्र समाधान निकालने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है