छपरा. महापर्व छठ पूजा के अवसर पर गैलेक्सी रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल, जलालपुर, सारण के परिसर में छात्रों द्वारा मधुर छठ गीतों की प्रस्तुति की गयी. जिसके बाद सूप सहित छठ पूजा सामग्री का वितरण स्कूल की सचिव संगीता सिंह के द्वारा किया गया. विद्यालय की सचिव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल विद्यालय के सदस्यों, बल्कि बाहर से आये गांव के लोगों को भी सामग्री प्रदान की गयी, जिससे परिसर में खुशी का माहौल था. इस मौके पर अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ सिंह, प्रबंधक विजय शंकर शाही, निदेशक शशांक शेखर, आकांक्षा सिंह और स्कूल के शिखक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

