10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मा योजना के कर्मियों को छह माह से नहीं मिला वेतन, सीएम से लगायी गुहार

आत्मा (आत्मनिर्भर कृषि तकनीकी प्रबंध एजेंसी) योजना के तहत कार्यरत कर्मियों को विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर भारी आक्रोश व्याप्त है.

छपरा. आत्मा (आत्मनिर्भर कृषि तकनीकी प्रबंध एजेंसी) योजना के तहत कार्यरत कर्मियों को विगत कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर भारी आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में जिला आत्मा कार्यालय, सारण के प्रखंड स्तरीय लेखापालों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (कृषि विभाग) सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है. कर्मियों ने अपने आवेदन में कहा है कि अप्रैल 2025 से अब तक आत्मा योजना के तहत कार्यरत सभी प्रखंड स्तरीय लेखापाल, आशुलिपिक और चौकीदारों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिला कार्यालय द्वारा आवश्यक प्रतिवेदन कृषि विभाग, बिहार सरकार को भेजा जा चुका है, फिर भी अब तक किसी भी कर्मी को वेतन नहीं मिला है. कर्मियों का आरोप है कि बामेती, बिहार, पटना इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है और मानदेय भुगतान के लिए आवश्यक आवंटन भेजने में उदासीनता बरत रही है. इस कारण उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. कर्मियों ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार वे पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं, फिर भी वेतन न मिलने से उनके परिवारों पर संकट गहराता जा रहा है. दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों पर भी वेतन नहीं मिलने से वे अत्यधिक परेशान हैं, जबकि अन्य विभागों में त्यौहार को देखते हुए वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कर्मियों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और कृषि विभाग के प्रधान सचिव से लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है, ताकि वे बिना मानसिक तनाव के अपने कार्यों का संचालन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel