11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सम्मेलन में समाज की एकता और राष्ट्रहित पर दिया गया जोर

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन मनाइन माई मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक आयोजित की गयी.

दरियापुर. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन मनाइन माई मंदिर परिसर में समारोह पूर्वक आयोजित की गयी. सम्मेलन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी बाजपेई व पंडित मदन मोहन मालवीय के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद हुई. महासभा के सदस्यों ने दोनों विभूतियों को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण देश व समाज की भलाई में हमेशा लगा रहता है. यह समाज राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है. यहां की सभ्यता, संस्कृति व सनातन धर्म को जिंदा रखना चाहता है. इसके लिए संघर्ष करता है. इसलिए इस संघर्ष में सभी को शामिल होना जरूरी है. उन्होंने उपस्थित सदस्यों से आह्वान किया कि इस महासभा से अन्य हिंदूवादी सोच वाले लोगों को जोड़ा जाए. महासचिव तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि समाज हमें सम्मान की निगाह से देखता है. इसलिए हमर ब्राह्मण होने पर गर्व होना चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता बबलू तिवारी व बिपिन मिश्रा ने संयुक्त रूप से की. संचालन विकास दुबे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महासभा के कोषाध्यक्ष तरुण तिवारी ने किया. इस सम्मेलन में महासभा के जिले भर के सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel