दिघवारा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. महापर्व को लेकर आयोजित बैठक में छठ पूजा से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक दिशा निर्देशों के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया. साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से विभिन्न छठ घाटों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि छठ पर्व को लेकर क्षेत्र के विभिन्न खतरनाक छठ घाटों के बारे में जानकारी लेकर व अपने स्तर से भी छठ घाटों का निरीक्षण कर बीडीओ और सीओ को वस्तुस्थिति की जानकारी दिया हूं. बैठक में नगर पंचायत के बड़ा बाबू रंजन कुमार ने बताया नगर पंचायत क्षेत्र अधीन सभी छठ घाटों की सफाई व घाटों पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घाटों पर पुलिस बल की तैनाती रहेंगी.छठ पर्व की खरीदारी को लेकर मुख्य बाजार में जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था दुर्गा पूजा की तर्ज पर रहेगा. बैठक में अशोक कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह, मंसूर आलम, मो अब्दुल्लाह, ब्रजेश सिंह, मदन राम, महाराज शरण आदि कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

