गड़खा. गड़खा बाजार के खोदाई बाग रोड स्थित पानी टंकी के समीप यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के इमरजेंसी सेवा और आइसीयू वार्ड के उद्घाटन पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव, मुखिया दिनेश राय राजद के वरीय नेता डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव और डॉ ए चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व विधान परिषद रघुवंश प्रसाद यादव ने कहा कि गड़खा में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा और आईसीयू सेवा शुरू होने से गड़ख नगरा मढ़ौरा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के मरीज को काफी सुविधा मिलेगी. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल में पहले हार्ड का इलाज होता था अब 24 घंटे इमरजेंसी और आईसीयू की सुविधा मिलेगी. मौके पर मुखिया दिनेश राय राजद नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, रंजीत कुमार विशाल कुमार, भगवान मिस्त्री साहित्य अनुमान लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है