10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण सीनियर क्रिकेट लीग में एलाइट प्लेयर्स ने दहियावां ब्लू को हराया

राजेन्द्र स्टेडियम में खेले जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को दहियावां क्रिकेट एकेडमी ब्लू और इलाइट प्लेयर्स के बीच हुआ.

छपरा. राजेन्द्र स्टेडियम में खेले जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को दहियावां क्रिकेट एकेडमी ब्लू और इलाइट प्लेयर्स के बीच हुआ. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीए अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दहियावां क्रिकेट एकेडमी ब्लू 21 ओवर में 92 रनों पर सिमट गयी. जिसमें राजू कुमार ने 28, रेहान असलम ने 16 अरुणेश ने 12 और रवि ने नौ रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए एलाइट प्लेयर्स की तरफ से अनूप ने चार, अनीश ने तीन और संदीप ने दो विकेट हासिल किए. जवाब में खेलने उतरी एलाइट प्लेयर्स 13.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. एलाइट प्लेयर्स को पांच विकट से विजेता घोषित कर फाइनल में प्रवेश दिया गया. एलाइट की ओर से बैटिंग करते हुए ऋषभ ने 30, उदय ने 30 और चन्दन ने 16 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए दहियावां की तरफ से मुन्ना शर्मा ने तीन, हर्ष और राजू ने एक-एक विकेट लिए. इस असवर पर विभूति नारायण शर्मा, राजन प्रसाद यादव, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, हनी सिंह, गुडडू यादव, आशीष कुमार आदि मौजूद थे. आयोजकों ने बताया कि मैच का फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को दहियावां क्रिकेट एकेडमी सिनियर बनाम एलाइट प्लेयर्स के बीच खेला जाएगा. जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ कुमार आशीष होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel