छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया चौक स्थित फोरलेन के समीप मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान मेथवलिया गांव निवासी दुखित राय की पत्नी लालमुनी देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला किसी काम से सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

