13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोपा में घर में सोये वृद्ध की गोली मारकर हत्या

कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में बुधवार की देर रात घर में सो रहे एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

छपरा. कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में बुधवार की देर रात घर में सो रहे एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रेवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय गगन देव राय के 97 वर्षीय पुत्र रामाशीष राय के रूप में की गयी है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों ने बताया की रामाशीष रात में अपने कमरे में सो रहे थे. तभी देर रात अपराधी दरवाजे से अंदर घुस गये और उन्हें नजदीक से गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. नाती राजू कुमार ने बताया कि गोली की आवाज तो उसने सुनी थी, लेकिन उसे लगा कि कोई अन्य आवाज होगी और नजरअंदाज कर दिया. सुबह जब नाती चाय देने कमरे में पहुंचा, तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े हुए हैं. यह देखकर उसने तुरंत ग्रामीणों और डायल 112 को सूचना दी. इसके बाद गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. मृतक का बेटा कोलकाता में रहता है. उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पट्टीदार से पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था और इसी विवाद में दो दिन पहले भी गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी थी. सूचना मिलने पर कोपा थाना के अपर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा. वहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद का कारण है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल पुलिस के हाथ इस घटना में अभी भी खाली हैं.

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने की जांच

हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका गहराती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पूरी संपत्ति अपने नाती के नाम कर चुके थे. यही बात उनके पट्टीदार को नागवार गुजर रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने नाती के साथ रहते थे और उसकी देखभाल से खुश होकर जमीन-घर सब उसी को देने का निर्णय लिया था. वहीं पट्टीदार को यह बिल्कुल मंजूर नहीं था. परिजनों के अनुसार इस संपत्ति को लेकर कई बार घरेलू विवाद भी हुआ था. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची जहां खोजी कुत्ते से कुछ सुराग तलाशने का प्रयास किया गया. फिलहाल पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel