11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयागांव में इ-रिक्शा की बैट्री चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

नयागांव थाना पुलिस ने इ-रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. चोरी की गयी बैट्री भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

सोनपुर. नयागांव थाना पुलिस ने इ-रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. चोरी की गयी बैट्री भी पुलिस ने बरामद कर ली है. यह घटना नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हासिल पंचायत में हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, हासिल पंचायत की मुखिया सोनी देवी के आवास परिसर में कचरा उठाने के लिए रखा गया इ-रिक्शा मंगलवार की रात खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बैट्री चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया ने नयागांव थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन के बाद थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपितों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनके निशानदेही पर चोरी की गयी बैट्री भी बरामद कर ली गयी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैरवा गी गांव निवासी श्याम नारायण भगत के पुत्र राजा कुमार और नयागांव निवासी महेंद्र शाह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel