22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा पर आधारित नाटक और लोकगीतों ने दर्शकों को मन मोहा

सोनपुर मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में दर्शकों ने शिक्षा और संस्कृति से जुड़े रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया.

सोनयुर. सोनपुर मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में दर्शकों ने शिक्षा और संस्कृति से जुड़े रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया. शिक्षा पर आधारित नाटक में निशा कुमारी, नूतन कुमारी, अरविंद कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार सहित अन्य कलाकारों ने भाग लिया. प्रस्तुतियों में गीत जैसे कलम कीतबिया गे बेटी सिरहनवा ले के रखी है, भाई हमार ह वे राम जैसन के और आहो पिया किं न द न सोलह सौ के सरिया को दर्शकों ने सराहा. वहीं सोनू बाबू ने माता के भजन प्रस्तुत किए, इसके अलावा मध्य प्रदेश से आए अतिथि कलाकार संतोष सांवरिया ने सोनपुर के मेले का वातावरण जीवंत कर दिया. दर्शक करतल ध्वनि बजाते हुए प्रस्तुति का आनंद लेते नजर आए. हारमोनियम पर संगत कर रहे थे लोक गायक अभय सिंह (दादा), नाल पर राजू कुमार, इफेक्ट पर भोला कुमार, और राम बहादुर सिंह ने गजल प्रस्तुत की. अगली प्रस्तुति में समस्तीपुर से आयी गायिका विभा सिन्हा ने लोकगीत और फिल्मी गीत प्रस्तुत किये, जिनमें बाबा ले ले चलियो हमरो अपन नगरी, कुसुम रंग चुनरी रंगा द पियवा, सोनपुर के मेलवा में पियवा हैरैली ऐ दरोगा बाबू, ए अम्मा नींद कैसे सोई रे सेजरिया लागा चोर शामिल थे. विभा सिन्हा पहले दूरदर्शन की कलाकार रह चुकी हैं.उनके संगत कलाकारों में कीबोर्ड पर गजेंद्र कुमार, नाल पर चंद्रजीत कुमार, पैड पर मंटू कुमार और सहयोगी कलाकार वंदना सिन्हा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel