राजपुर. प्रखंड के तियरा रघुवंशी कुंवरी प्लस टू विद्यालय में सरकार के निर्देश पर साइबर अपराध के खिलाफ एक विचार गोष्ठी की गयी. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की. साइबर आरक्षी उपाधीक्षक अविनाश कश्यप ने जानकारी देते हुए साइबर अपराध से बचने की सलाह दी गयी. इन्होंने कहा कि आज लोग कम समय में किसी चीज को ढूंढने के प्रयास इंटरनेट से करते है. बगैर जानकारी अगर आप किसी लिंक पर किलिक करते हैं तो आप ठगी का शिकार हो जाते है. आज के युवा पैसे का लालच में आते हैं. इस लालच से बचने की जरूरत है. थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने कहा साइबर अपराधियों से बचे अगर कोई बैंक, बिजली कनेक्शन या किसी अन्य नाम पर आपसे कोई पैसे की लेनदेन की बात करता है तो इसके झांसे में ना आए,बल्कि संबंधित विभाग में जाकर उसका सत्यापन करें.कुछ साइबर अपराधी नौकरी देने, घर पर सामान उपलब्ध कराने के अलावा कई अन्य बातों का झांसा देकर ठगी करते है. यह एक ऐसा अपराध है जो वर्षो की कमाई पल भर में गायब कर देता है. जिससे बचने की जरूरत है. समाज में घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए इस अपराध से बचने का सुझाव दिया.इस अपराध की चंगुल में फंसकर लोग अपना सब कुछ बर्बाद कर देते है. बैंक एटीएम से भी धोखाधड़ी होता है. पैसा निकासी के समय आपके अंगुलियों के इशारे को समझकर वह दूसरा कार्ड के सहारे झांसे में लेकर पैसे की निकासी कर लेता है. बैंक में आप इनसे बचकर रहे.सुविधाएं बढ़ रही है जिसका इस्तेमाल नहीं जान रहे है. इसलिए समझकर उपयोग करें. इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक पर अधिक इस तरह की चीज वायरल होती हैं. जिससे बचकर इसकी शिकायत थाने को दें. स्कूल की छात्राओं ने भी अपनी समस्या को रखा जिसमें छात्रा श्रेया, सोनम, अंतिमा ने बात रखते हुए कहा कि आज भी स्कूल आने में परेशानी होती है. जिसमें हरपुर पुल, पान दुकान के पास, बघेलवा मोड़ पर उच्चको के द्वारा छींटा कशी की जाती है. जिस पर महिला एसआई मनीषा कुमारी ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. किसी भी गलत काम का विरोध करना है. थाने में महिला ब्रिगेड बनाया गया है. महिलाओं की हर समस्या सुनी जाएगी. इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष शिवकुमार मंडल के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों को अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी संकल्प दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

