छपरा. प्रथम चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर छह नवंबर को होने वाले मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे- वैसे प्रशासनिक तैयारी तेज हो रही है. इस क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को मतदान सामग्री पैकेजिग कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत वरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव दिए. उन्होंने मतदान सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पैकेजिग कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने का आदेश जारी किया, ताकि यहां से मतदान संबंधियों का डिस्पैच संबंधित विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर पर समय से पहले भेजा जा सके. जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम के प्रांगण में अवस्थित सामग्री कोषांग के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निर्वाचन कर्मियों के लिये किट, मतदाता सूची, प्रशिक्षण सामग्री तथा अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी समुचित स्थिति की गहनता से समीक्षा की. जिला पदाधिकारी ने कोषांग प्रभारी को निर्देशित किया कि सामग्री के रखरखाव, वितरण और संधारण में पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक निर्वाचन कार्मिक को सामग्री वितरण के समय आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया कि सभी सामग्री की स्टॉक रजिस्टर में अद्यतन प्रविष्टि हो तथा प्रत्येक सामग्री की गिनती भौतिक रूप से सुनिश्चित की जाए. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को सामग्री कोषांग से हमेशा समन्वय बनाए रखने पर भी बल दिया ताकि चुनाव कार्ड में कोई परेशानी न हो. डीएम ने सामग्री के सुरक्षित भंडारण के लिये सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और संबंधित पुलिस पदाधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

