19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसएसपी ने इवीएम वेयर हाउस का किया भौतिक निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर व वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को संयुक्त रूप से सदर प्रखंड के निकट स्थित इवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया.

छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर व वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को संयुक्त रूप से सदर प्रखंड के निकट स्थित इवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने वेयरहाउस परिसर में प्रवेश व्यवस्था, इवीएम मशीनों के सुरक्षित रखरखाव और सुव्यवस्था की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के समय इवीएम मशीनों की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रावधानों को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में अभी पोल्ड मशीनों को भंडारित किया गया है. इसलिए उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. जबतक इपी पीरियड नहीं गुजरता उन मशीनों को सील्ड अवस्था में रखा जाएगा. निरीक्षण के क्रम में परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, नियंत्रण कक्ष की निगरानी व्यवस्था तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की स्थिति की विस्तारपूर्वक जानकारी ली गयी. अधिकारियों ने चौबीसों घंटे निगरानी व्यवस्था को सक्रिय बनाए रखने तथा प्रत्येक गतिविधि के नियमित अभिलेखों के संधारण पर जोर दिया. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. इस अवसर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, बीजेपी के विवेक कुमार सिंह, आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, एलजेपीआर के मृत्युंजय कुमार सिंह, जदयू के ई प्रभाष शंकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel