14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 नवंबर को होगा जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आगाज

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का उद्घाटन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा. उद्घाटन समारोह में जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.

छपरा. जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का उद्घाटन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा. उद्घाटन समारोह में जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. डॉ विभा भारती ने बताया कि 25 नवंबर की शाम तक आवेदन लिए जायेंगे. इसके बाद इनकी छंटनी कर प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जायेगा. युवा कलाकार अपने विधा अनुसार आवेदन फॉर्म भरकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य स्तरीय भागीदारी के लिए जिले के कलाकारों का चयन इस महोत्सव के माध्यम से किया जायेगा. चयनित कलाकार बाद में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी के अनुसार 15 विधाओं में प्रतियोगिता होगी, जिसमें चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तकला ,विज्ञान प्रदर्शनी, कहानी लेखन, कविता लेखन, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, शास्त्रीय नृत्य ,एकल लोक नृत्य, समूह लोक नृत्य , वक्तृता, एकल लोकगीत, सामूहिक लोकगीत ,एकांकी नाटक कुल 15 विधा हैं. डॉ विभा भारती ने बताया कि लगभग 100 से अधिक आवेदन आने की उम्मीद है. आवेदन की स्क्रुटनी के बाद प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सूचना दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel