13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. डिस्प्ले बोर्ड खराब होने से कोच की नहीं मिल रही जानकारी

क्लास वन जंक्शन होने के बावजूद यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं, छपरा रेलवे जंक्शन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

छपरा. वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन क्लास वन जंक्शन मे शुमार है. वही राजस्व के मामले में भी सबसे आगे है. इसके बावजूद यहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है. जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे कोच डिस्प्ले बोर्ड से लेकर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तक पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं, जिससे यात्रियों को ट्रेन की सही स्थिति और कोच संख्या की जानकारी नहीं मिल पा रही है.यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के आगमन के समय कोच की स्थिति न पता चलने के कारण उन्हें अपने डिब्बे तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार यात्री गलत कोच में चढ़ जाते हैं और फिर किसी तरह अपने सीट तक पहुंच पाते हैं. इससे अवरोध और अफरातफरी की स्थिति भी बनती है. वही ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड के नहीं चलने के कारण यात्रियों को यह भी पता नहीं चल पाता कि उनकी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर खड़ी है इस वजह से कई बार प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है, जबकि दूसरी ओर अन्य प्लेटफार्मों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम रहती है.

यात्रियों ने बतायी अपनी परेशानी

नयी दिल्ली जाने वाले यात्री संतोष कुमार ने बताया कि छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के लिए समय समय पर अधिकारी आते है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. वही राजू कुमार ने बताया की डिस्प्ले बोर्ड को शीघ्र चालू कराया जाये ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि जिस जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं और जो लाखों का राजस्व देता है, वहां इस तरह की मूलभूत लापरवाही उचित नहीं है. स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने बताया कि बारिश को लेकर कई जगह खराबी हो गयी है. डिस्प्ले बोर्डों की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जायेगा. जिससे यात्रियों को सही समय पर ट्रेनों की अद्यतन जानकारी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel