छपरा. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई की बैठक मंगलवार को छपरा कचहरी स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रो पाठक अरुण कुमार सुमन ने की. इस आयोजन में जेपीयू के अंतर्गत संचालित सभी संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. बैठक में राज्य इकाई महासंघ के महासचिव डॉ राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी डॉ अरुण गौतम, डॉ परमात्मा सिंह, डॉ कविंद्र ओझा, प्रो निरंजन यादव, डॉ नवीन ओझा, डॉ राज किशोर सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र मिश्रा, डॉ विनोद पांडेय, प्रो प्रहलाद सिंह, डॉ सुरेंद्र तिवारी, डॉ उदय सिंह आदि ने अपना-अपना मंतव्य प्रस्तुत किया. बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा परीक्षा फल आधारित लंबित अनुदान विश्वविद्यालय द्वारा सभी अनुदानित महाविद्यालयों को शीघ्र निर्गत किये जाने, महाविद्यालयों में शासी निकाय का गठन विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत करने तथा महाविद्यालयों के खाता संचालन पर लगायी गयी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने आदि मुख्य मांगों पर चर्चा की गयी. इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फल आधारित सत्र 2009-12 से 2014-17 तक का अनुदान मांग पत्र बिहार सरकार को तत्काल उपलब्ध कराये जाने, देवरहा बाबा श्रीधर दास डिग्री महाविद्यालय कदना में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने और पूर्वोत्तर रेलवे कॉलेज सोनपुर को भवन उपलब्ध कराने आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

