परसा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमन कुमार ने की. बैठक में समिति के सदस्य अखिलेश माझी, गया सिंह, रंजीता देवी, धर्मजीत कुमार, सकलदीप माझी और अनु देवी ने अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर अपनी-अपनी बात रखी. इस दौरान अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर द्वार का निर्माण, 102 डायल एम्बुलेंस गाड़ी के लिए सेट बनाने, पुराने शौचालय टंकी की मरम्मत कराने, अस्पताल परिसर में मौजूद सूखे पेड़ों को विक्रय करने तथा नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमन कुमार ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि समिति द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं पर जल्द ही पहल की जायेगी, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकें. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शिवकुमार पासवान, सदस्य अखिलेश माझी, गया सिंह, रंजीता देवी, धर्मजीत कुमार, सकलदीप माझी, अनु देवी और मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए समिति निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

