दिघवारा. वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को आमी स्थित मां अंबिका भवानी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु विधिवत रूप से पूजा-अर्चना में तल्लीन नजर आए. मंदिर के प्रत्येक कोने में भक्तों का हुजूम था और हर कोई मां अंबिका की आस्था में डूबा हुआ था. मंदिर का माहौल भक्तिमय था और भक्तों की भीड़ दोपहर तक लगातार बढ़ती रही. सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे भक्तों की संख्या बढ़ती गयी. पाठ करने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों में स्थान ग्रहण कर दुर्गा सप्तशती का पाठ पूरा किया. वहीं गर्भगृह के अंदर पंडित सत्येंद्र तिवारी, रंजन तिवारी, शिवम तिवारी और बटुक बाबा ने श्रद्धालुओं के प्रसाद और चुनरी को पिंडी रूप पर अर्पित किया और सभी की खुशहाली की कामना की. इसके अलावा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पूर्व, गुरुवार की रात को नवरात्र के छठे दिन मां अंबिका का विशेष श्रृंगार किया गया. श्रृंगार में मां के पिंडी रूप को आभूषण, फूल और कीमती कपड़ों से सजाया गया था, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. यह दृश्य देख श्रद्धालु मां के दरबार में और भी श्रद्धा के साथ पहुंचें और अपनी आस्थाओं को मां के चरणों में समर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है