सोनपुर. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के उत्तरी छोर पर नगर परिषद सोनपुर के द्वारा बनवाये गये पार्क का उद्घाटन करते हुए सोनपुर के भाजपा विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्यशैली मे बदलाव लाना होगा. जनता के कार्यो को हर हाल में समय पर करना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले नगर पंचायत कार्यालय को मैंने ही सोनपुर मे शुरू कराया है. सोनपुर नगर पंचायत से लेकर नगर परिषद बनने तक कोई बेहतर कार्य कराया गया है तो वह यह पार्क है. बिहार सरकार की ओर से बेहतर कार्य कराये जाने का कार्य लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सोनपुर शशि कुमार, कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार सहित वार्ड पार्षदों में कृष्णानंद सिंह, विनोद कुमार चौधरी, विभा देवी, रेणु देवी, मिली सिंह साहित कई अन्य पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

