छपरा. न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल संस्था के द्वारा छपरा के नगर पालिका चौक पर वक्फ बिल 2024 के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. धरने में वक्ताओं ने सरकार द्वारा वक्फ बिल में किये गये संशोधनों पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे संविधान के उल्लंघन के रूप में बताया. उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान द्वारा नागरिकों को दिये गये अधिकारों में हस्तक्षेप कर रहा है और देश की शांतिप्रिय जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. धरना को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि सरकार देश को बांटने और नफरत फैलाने के काम में जुटी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर बार एक नया विवाद खड़ा करती है ताकि जनता दूसरे मुद्दों से उलझी रहे. इदरीसी ने कहा कि देश की जनता भुखमरी, बेरोजगारी और बीमारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार इन समस्याओं पर कोई कानून नहीं बना रही है, बल्कि ऐसे बिल लेकर आ रही है जो सिर्फ देश में नफरत फैलाने के उद्देश्य से लाये गये हैं. सुल्तान इदरीसी ने लोकसभा और राज्यसभा के उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस बिल के खिलाफ वोटिंग की और इसके खिलाफ अपने विरोध का स्वर उठाया. धरने में रिजीविया मदरसा के मौलाना रज्जबुल कादरी ने भी अपनी बात रखी और बताया कि सरकार इस बिल को सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए ला रही है. उन्होंने कहा कि यह बिल समाज में असहमति और अविश्वास को बढ़ाने का काम करेगा. धरने के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे और सभी ने एकजुट होकर वक्फ बिल 2024 के खिलाफ विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है