15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर राजपूत समाज का पैदल मार्च

Saran News : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को परसा में राजपूत समाज द्वारा एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया.

परसा. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को परसा में राजपूत समाज द्वारा एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया. मार्च में हजारों की संख्या में युवा, वृद्ध और बच्चे शामिल हुए, जिनमें परसा के अलावा मकेर, दरियापुर, अमनौर समेत कई प्रखंडों से लोग पहुंचे थे. मार्च की शुरुआत परसा हाइस्कूल चौक से हुई, जो दरोगा राय चौक होते हुए पोझी चौक तक पहुंचा. प्रतिभागियों के हाथों में प्रभुनाथ सिंह की रिहाई से संबंधित बैनर, तख्तियां और झंडे थे. मार्च के दौरान लगातार जेल का फाटक टूटेगा, प्रभुनाथ सिंह छूटेगा, प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो, रिहा नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र का माहौल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय हो उठा. मार्च में शामिल राजपूत समाज के नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जेल में रखा गया है, जबकि उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल में समाज और क्षेत्र के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं. राकेश सिंह ने कहा कि यह पैदल मार्च सरकार तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास है कि राजपूत समाज एकजुट है और अन्य समाजों का भी समर्थन मिल रहा है. तूफान सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. मार्च में राकेश सिंह, पप्पू सिंह, अमित सिंह, ब्रजेश सिंह, चंदन सिंह, ललन सिंह, तूफान सिंह, उमेश सिंह, गाया सिंह, सुमित सिंह, प्रमोद सिंह, बिनोद सिंह, सुरेश सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नीतीश कुमार गुड्डू, कर्मबीर सिंह, विवेक सिंह, राज मोहन निपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel