छपरा. सारण जिले में भीषण गर्मी और बढ़ती उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के बीच राहत पाने के सभी उपाय किये जा रहे हैं. इसका सीधा असर इलेक्ट्रॉनिक बाजार में देखने को मिल रहा है, जहां पंखे, कूलर, एसी और रेफ्रिजरेटर की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. शहर के सलेमपुर इलेक्ट्रॉनिक मंडी में दुकानदारों ने बताया कि बीते 10 दिनों में एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार सिर्फ गर्मी से राहत देने वाले उपकरणों का हुआ है. दुकानदार शंभू और आशीष ने बताया कि कूलर की कीमतें पांच हजार से 20 हजार रुपये तक हैं, जबकि एसी 26 हजार से 50 हजार रुपये तक में किस्तों पर उपलब्ध हैं.
देसी विकल्प भी बना सहारा
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पारंपरिक तरीकों का भी सहारा ले रहे हैं. मिट्टी का घड़ा, सुराही और मिट्टी की बोतल की डिमांड भी बढ़ी है. कुम्हार प्रभुनाथ पड़ित ने बताया कि 40 रुपये से 350 रुपये तक के घड़े बाजार में खूब बिक रहे हैं. खासकर लंबी गर्दन वाले डिजाइनर सुराही की अधिक मांग है. गर्मी में पंखे, एसी, कूलर और फ्रिज लगातार चलने से बिजली की खपत में इजाफा हुआ है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि मई महीने में उनका बिजली बिल दोगुना आया है. दहियांवा की रश्मि बाला और मिशन रोड के नीरज कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि यूनिट की खपत अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक जिले में वर्तमान में बिजली की खपत 125 मेगावाट है, जबकि उपलब्धता 235 मेगावाट है. सारण जिले में कुल चार लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में एक लाख और ग्रामीण क्षेत्र में तीन लाख उपभोक्ता शामिल हैं. 24 घंटे बिजली आपूर्ति के चलते इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की उपयोगिता भी बढ़ी है. विभाग ने बताया कि गर्मी के कारण लोड अधिक होने से कहीं-कहीं फेज डिस्टर्बेंस की शिकायतें आ रही हैं, जिसे तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है