17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार को ही समर्थन देने का किया निर्णय

शामपुर में विधानसभा क्षेत्र की अतिपिछड़ी जातियों के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मेलन

इसुआपुर . इसुआपुर के शामपुर में तरैया विधानसभा क्षेत्र के अतिपिछड़ा समाज की जातियों के प्रतिनिधियों का बड़ा सम्मेलन गुरुवार को हुआ. इसमें नोनिया, मल्लाह, लोहार, ततवां, तुरहा, बिन, बढ़ई, तेली और अन्य जातियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस बैठक में सभी समुदायों ने एक स्वर में कहा कि तरैया का विकास तभी संभव है जब यहां का प्रतिनिधि स्थानीय होगा. सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि तरैया की जनता किसी बाहरी उम्मीदवार को स्वीकार नहीं करेगी. उनका कहना था कि बाहर से आने वाले नेता चुनाव के समय वादे तो करते हैं, लेकिन क्षेत्र की असल समस्याओं को न तो समझ पाते हैं और न ही उनके समाधान में दिलचस्पी दिखाते हैं. पूर्व मुखिया सुरेश दास ने कहा कि तरैया की सड़कों की हालत, किसानों की कठिनाइयां और बाढ़ से जुड़ी परेशानियों को वही व्यक्ति समझ सकता है, जो इसी मिट्टी में पला-बढ़ा हो. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में केवल स्थानीय उम्मीदवार को ही समर्थन दिया जायेगा. सम्मेलन में यह निर्णय भी लिया गया कि अतिपिछड़ा समाज के प्रतिनिधि जल्द ही महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे. वे दोनों नेताओं से स्पष्ट मांग करेंगे कि राजद का प्रत्याशी तरैया का ही स्थानीय व्यक्ति हो. सम्मेलन का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा रहा. मंच से यह नारा भी गूंजा, तरैया की बागडोर, तरैया के हाथ और तरैया की आवाज़, तरैया का नेता. प्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि तरैया के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है. तरैया, इसुआपुर और पानापुर प्रखंड के अतिपिछड़ों के इस सम्मेलन की अध्यक्षता जयप्रकाश महतो ने की.जबकि संचालन अमीर साह ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन गोविंद शर्मा ने किया। सम्मेलन में अजीत शर्मा, श्याम प्रसाद, राजवंशी महतो, मन्नू सहनी, भुलाई महतो, चंद्रदीप शर्मा, अर्जुन महतो, जमदार महतो, नागेंद्र महतो, अजय महतो, रामलखन महतो, सतसंगी लाल, भानु महतो, अशोक महतो आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel