22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन्नई में दरियापुर के ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

प्रखंड के नाथा छपरा गांव के एक 32 वर्षीय ट्रक चालक की चेन्नई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत ट्रक चालक नाथा छपरा गांव के दुर्गा राय का पुत्र दिलीप कुमार राय बताया गया है.

दरियापुर. प्रखंड के नाथा छपरा गांव के एक 32 वर्षीय ट्रक चालक की चेन्नई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत ट्रक चालक नाथा छपरा गांव के दुर्गा राय का पुत्र दिलीप कुमार राय बताया गया है. जानकारी के अनुसार वह कई सालों से चेन्नई में ट्रक चलाता था. बताया जा रहा है कि तीन दिनों पूर्व उसके ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गयी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. वहीं पर किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को उसका शव फ्लाइट से पटना लाया गया. वहां से दूसरे वाहन से शव घर पहुंचा. दिलीप का शव जैसे ही घर पहुंचा कि परिजनों ने चीख पुकार व रुदन क्रंदन मच गया है. उसके घर पर पूर्व जिला पार्षद व समाजसेवी राजनाथ राय सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री थी. दोनों काफी छोटे हैं. मृतक की पत्नी, बच्चों व अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उसी की कमाई से घर का खर्च चलता था. अब पूरा परिवार ही बेसहारा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel