16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई समीक्षा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज कार्यालय के सभागार में डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार और स्वस्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के नेतृत्व आयोजित की गयी.

रिविलगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज कार्यालय के सभागार में डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार और स्वस्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के नेतृत्व आयोजित की गयी. बैठक में बीसीएम रितु कुमारी, बीएमइ प्रियंका सिंह, सीनियर लैब टेक्नीशियन शशि भूषण सहाय, फार्मासिस्ट सगीर आलम, टीवी विभाग एलटी मनोरंजन मिस्रा, एलटी कंचन श्रीवास्तव, फैमली प्लानिंग काउंसलर आरती कुमारी, पिरामल फाउंडेशन से गार्गी आरंधारा, कुष्ठ रोग प्रबंधक सुनील कुमार, पवन कुमार, इएमटी संतोष कुमार सिंह आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार व प्रबंधक संजीव कुमार ने पोर्टल पर समय से और सही तरीके से स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं, मासिक प्रगति, लाभार्थी व सर्विस प्रोवाइडर भुगतान की समीक्षा की गयी. इसके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रिपोर्ट्स की समीक्षा की गयी. एएनसी, प्रसव और नवजात बच्चों का विवरण देखा गया. एनीमिया मुक्त भारत अभियान और पीएनसी जांच रिपोर्ट पर चर्चा हुई. नियमित टीकाकरण रिपोर्ट और राष्ट्रीय कार्यक्रम रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी. जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम रिपोर्ट, लैब जांच रिपोर्ट और माता-शिशु मृत्यु दर रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श हुआ और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और क्रियान्वयन पर विचार साझा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel