दरियापुर. प्रखंड के परशुरामपुर गांव के एक युवक की दिल्ली के आजादपुर में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक रामजी राय का 20 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार बताया जाता है. इस घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. उसका शव दिल्ली से जैसे ही उसके घर लाया गया. परिजनों ने बताया कि रणधीर दिल्ली के आजादपुर में बहुत दिनों से एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह रात्रि में काम कर के फैक्ट्री से अपने डेरे पर पहुंचा. इसके बाद खाना खा कर वह अपने कमरे में सो गया. सुबह में स्थानीय लोगों ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. जब लोग उसके कमरे में पहुंचे तो देखे कि उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने उसके परिजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घर में रुदन क्रंदन मच गया. उसका शव घर लाया गया. इसके बाद घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. स्थानीय पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों व जन प्रतिनिधियों ने दिल्ली सरकार से मौत की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

