छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार से पुरब पचपतरा मोर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी 50 वर्षीय शिव शंकर महतो के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव शंकर महतो टेकनिवास बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सिवान मुख्य पथ को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया, जिससे टेकनिवास से ब्रह्मपुर पुल तक करीब सात किलोमीटर तक महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही रिविलगंज पुलिस, कोपा पुलिस और भगवान बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एकमा में डाउन रेल लाइन के पास से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद
एकमा. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा और चैनवा स्टेशनों के बीच आमडाढ़ी रेलवे गुमटी से पूर्व डाउन रेल लाइन के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.स्थानीय चरवाहों के अनुसार शनिवार सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण उक्त वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वृद्ध को ट्रेन से टक्कर लगने के कारण उसकी मौत हुई. मृतक ने जींस पैंट और टी-शर्ट पहन रखा था, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है और अब पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है