13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कटेसर रसूलपुर में मखदूम बाबा के उर्स मेले में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित हजरत मखदूम साह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स मेले की गुरुवार को शुरुआत हो गयी.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित हजरत मखदूम साह की मजार पर आयोजित सालाना उर्स मेले की गुरुवार को शुरुआत हो गयी. पहले दिन दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी की और देश, समाज के अमन-चैन, सुख-समृद्धि व खुशहाली की दुआ मांगी. उर्स मेले की शुरुआत पहले दिन जलसा कार्यक्रम से हुई, जबकि दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन प्रस्तावित है. मजार परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कादीपुर, खोदाईबाग, तकिया, मानपुर, ओलहनपुर, छपरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का तांता लगा रहा. बाबा मखदूम की दरगाह पर अकीदतमंद माथा टेकते, मन्नतें मांगते और चादर चढ़ाते दिखे. आयोजकों ने बताया कि मखदूम बाबा का यह उर्स आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश करता है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक साथ शामिल होते हैं. मेला परिसर में चारों ओर रौनक का माहौल देखने को मिला. खिलौने और मिठाइयों की दुकानों से पूरा क्षेत्र गुलजार नजर आया. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उत्साह के साथ मेले का आनंद लेते दिखे. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, मो रिजवानुल आजम अंसारी, अनिल सिंह, सकलदीप सिंह, मो रेयाजुद्दीन, मो सानिफ, नौशाद आलम, जमशेद आलम, तरबेज आलम, मो हनान, परवेज आलम, फिरोज़ आलम, नुरैन आलम, सरफराज आलम, मो हसनैन, अबरार आलम, सज्जाद आलम, मोहसिन अंसारी, मेंहदी हसन सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति और हजारों अकीदतमंद मौजूद रहे. पूरे आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरा थाना की पुलिस प्रशासन मौजूद दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel