छपरा. छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजारों में इन दिनों जबरदस्त रोनक देखी जा रही है. पूजा सामग्री, साड़ी, फल, सब्जी और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोग सुबह से ही बाजारों में उमड़ रहे हैं. इस वजह से साहेबगंज, सोनरपट्टी, खनुआ, थाना रोड, गांधी चौक जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं. लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर खरीदारी में मशगूल हो जा रहे हैं, जिससे जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. बढ़ती भीड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान के निर्देश पर नगर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया और सड़क किनारे या अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर इ-चालान जारी किया. बताया गया कि दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया और कई वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गयी. वही ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि छठ पर्व के दौरान शहर में खरीदारी के साथ यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गयी है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें. ताकि अन्य लोगों को परेशानी न हो. वहीं ई-चालान की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई लोगों ने नियमों के पालन का आश्वासन दिया. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि आगामी दिनों में बाजारों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और छठ पर्व को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से मनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

