13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : त्योहार के बाद सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़, डॉक्टरों की अनुपस्थिति से लोगों को हुई परेशानी

दीपावली की दो दिनी छुट्टी रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी.

छपरा. दीपावली की दो दिनी छुट्टी रविवार और सोमवार के बाद मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी. सुबह से ही ओपीडी काउंटरों पर पंजीकरण कराने के लिए मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं. ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल के अधिकांश विभागों में चिकित्सक 10:15 बजे तक अनुपस्थित रहे.

मेडिसिन, हड्डी, महिला तथा अन्य विभागों में कई मरीज इलाज के इंतजार में बैठे रहे. सुबह के समय न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही जांच कर्मी समय पर पहुंचे. इस कारण मरीजों को बीपी, शुगर जैसी प्राथमिक जांच के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा. वही दोपहर एक बजे तक लगभग 500 मरीजों ने ओपीडी में पंजीकरण कराया था. वहीं, कई ऐसे मरीज जो देर से अस्पताल पहुंचे, उन्हें निराश होना पड़ा, क्योंकि उनके विभाग के चिकित्सक पहले शिफ्ट की ड्यूटी पूरी होने के पहले ही लौट चुके थे. हालांकि, दूसरी शिफ्ट में कुछ मरीजों को पुनः देखा गया और उनका उपचार किया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी व अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद इमरजेंसी विभाग में मरीजों की व्यवस्था के संदर्भ में भर्ती मरीजों से जानकारी प्राप्त की.

अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष के बाहर भी भीड़ देखने को मिली

मंगलवार को 50 से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचे थे, लेकिन मशीन ऑपरेटर और चिकित्सक की सीमित उपलब्धता के कारण केवल 20 ओपीडी मरीजों की जांच हो सकी. वहीं, 10 इमरजेंसी मरीजों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की गयी. शेष 30 से अधिक मरीजों को बिना जांच कराए लौटना पड़ा. मरीजों ने बताया कि त्योहार के बाद अस्पताल में भीड़ तो है. लेकिन चिकित्सकों की अनुपस्थिति और जांच व्यवस्था में कमी से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई मरीज सुबह 8 बजे से अस्पताल परिसर में मौजूद थे, परंतु दोपहर तक विभाग मे उनका नंबर नहीं आ सका. वहीं उपाधीक्षक ने बताया कि भीड़ अधिक होने के बावजूद सभी मरीजों को चरणबद्ध तरीके से देखा गया और दूसरी शिफ्ट में अधिकांश मरीजों का इलाज पूरा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel