19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाकाबपोश अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे

Saran News : मांझी-बरौली पथ स्थित हंसराजपुर के राम-जानकी मंदिर के समीप उस समय अफरातफरी मच गयी, जब शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नकाबपोश अपराधियों ने शिवांगी ट्रेडर्स के संचालक शेखर सिंह पर दो राउंड फायरिंग कर दी.

आठ माह के अंदर दूसरी बार चलायी गयी गोली, व्यवसायियों में दहशतनोट-फोटो नंबर 06 सीएचपी 3 है, कैप्शन होगा- सीसीटीवी में कैद भागते हुए अपराधी की तस्वीर

नोट-फोटो नंबर 06 सीएचपी 4 है, कैप्शन होगा-घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस

प्रतिनिधि, एकमा. मांझी-बरौली पथ स्थित हंसराजपुर के राम-जानकी मंदिर के समीप उस समय अफरातफरी मच गयी, जब शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे नकाबपोश अपराधियों ने शिवांगी ट्रेडर्स के संचालक शेखर सिंह पर दो राउंड फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोलियां उन्हें नहीं लगीं और वे बाल-बाल बच गये, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में व्यवसायियों के बीच भय और तनाव का माहौल बन गया है. शेखर सिंह ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह दुकान खोल कर साफ-सफाई कर कुर्सी पर बैठे थे, तभी उत्तर दिशा से एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी दुकान के सामने आकर रुके. बाइक चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा अपराधी मुंह बांधे हुए था. उसी ने उन पर दो राउंड फायरिंग की और दोनों गोली दुकानदार को छूकर निकल गयी. इसके बाद अपराधी दक्षिण दिशा की ओर भागते हुए नहर सड़क होते हुए भृगु प्रभा विद्यालय के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी जिस रास्ते से भागे, वहीं भृगु प्रभा विद्यालय के समीप एक अपराधी ने नहर के पानी में अपना हेलमेट फेंक दिया.

एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजकुमार एवं थानाध्यक्ष उदय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने दुकान के संचालक से गहन पूछताछ की तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. पुलिस को घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. बताया जा रहा है कि बीते आठ महीनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel