मढ़ौरा. भाकपा के अंचल परिषद एवं तंजीम-ए-इंसाफ के तत्वावधान में शनिवार को बहुआरापट्टी में वक्फ बिल एवं रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री रामबाबू सिंह व तंजीम-ए-इंसाफ के प्रो रज्जाक हुसैन ने किया. विरोध मार्च में लोगों ने मोदी सरकार हाय-हाय, वक्फ कानून वापस लो, रसोई गैस, पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि वापस लो, हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई आदि नारे लगाए. मौके पर जिला सचिव श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार वक्फ कानून बना कर हमारी गंगा जमुनी तहजीब को तहस नहस कर रही है. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम में वृद्धि का हम तीव्र विरोध करते हैं. हम केंद्र सरकार से इसे शीघ्र वापस लेने की मांग करते हैं. विरोध मार्च में राजदेव साह, गौतम प्रसाद, प्रेम सुंदर मांझी, शमसुद्दीन, बीरेंद्र सिंह, मो इर्शाद, मुन्ना, मंसूर आलम, चांद मोहम्मद, मुस्लिम साहब, डा नुसरत अली आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है