छपरा. आज रविवार को एक बार फिर नगर निगम का बुलडोजर नालों और सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों पर अपना गाज गिरायेगा. ऐसे में अवैध कब्जे दारों को लेने के देने पड़ सकते हैं. नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के दो बड़े इलाकों में नगर निगम का बुलडोजर चलेगा.
आयुक्त का अल्टीमेट :
नगर आयुक्त सुमित कुमार के अनुसार पहले ही वार्ड 9 के दुकानदारों और अवैध कब्जा धारी को अल्टीमेटम दे दिया गया था. अब तय समय के अनुसार 5 मई यानी संडे को पहले गुदरी बाजार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. गुदरी बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से अभियान शुरू होगा और बाजार में प्रवेश करते हुए दोनों तरफ के नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जायेगा. करीब 100 दुकानों पर कार्रवाई होगी.सब्जी मंडी में भी कार्रवाई होगी आज :
इसके अलावा गुदरी बाजार के अंदर सब्जी मंडी में भी अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. इसमें कपड़ा पट्टी और गला पट्टी की अलावे मछली हट्टा, समेत बाजार के अन्य गलियों में भी अभियान चलेगा. अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, सदर अंचल अधिकारी आंचल कुमारी नेतृत्व करेंगे. कुल मिलाकर रविवार से शहर के कई इलाकों में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.हटा लो अतिक्रमण नहीं तो लेने के देने पड़ेंगे :
अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण करने वाले लोगों को दो टूक कह दिया गया है कि निगम के आदेशों का पालन करें अन्यथा लेने को देने पड़ेंगे. अभियान की शुरुआत होते ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गयी है. सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने नगर आयुक्त सुमित कुमार के जारी आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी है सुबह 9:00 से कार्रवाई शुरू हो जायेगी.प्रभात खबर ने निगम के अभियान पर खड़ा किया था सवाल :
पाठकों का प्रिय हिंदी दैनिकअखबार ने नगर निगम की कार्यशैली को लेकर शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर की जा रही खानापूर्ति को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. 28 अप्रैल को नई बाजार और गुदरी बाजार दोनों जगह अभियान चलाए जाने थे लेकिन केवल नई बाजार में अभियान चलाकर छोड़ दिया गया नई बाजार का अभियान भी आधा अधूरा था जिसे लेकर कई तरह के आरोप लगे थे. इस बार निगम ने एक दिन पहले लाउडस्पीकर के माध्यम से गुदरी बाहरी मोड और बाजार क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया अल्टीमेटम दिया और अतिक्रमण हटा लेने को कहा अन्यथा आर्थिक जुर्माना कानूनी कार्रवाई आदि करने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है