छपरा. दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. रेल प्रबंधक आशीष जैन तथा पीसीएमइ पीसी जायसवाल के पिछले माह किये गये निरीक्षण के बाद अब स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्य शुरू कर दिये गये हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सर्कुलेटिंग एरिया के समीप खाली पड़ी जगह पर यात्रियों के लिए नया प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) निर्माण का निर्देश दिया था. उक्त निर्देश के बाद अब वहां निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों के अंदर प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. नये प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच, पेयजल की व्यवस्था तथा रोशनी की उचित सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल पॉइंट भी स्थापित किया जायेगा, जिससे यात्रियों के आवागमन में सुगमता बनी रहे. वहीं इस एरिया में खाली पड़े स्थान पर बाउंड्री वॉल निर्माण और फर्श बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म पर भी वैकल्पिक तौर पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी टेंट लगाया जा रहे हैं, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और छठ महापर्व के दौरान प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आमद होती है, ऐसे में स्टेशन परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वह त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

