छपरा. पीजी सेकंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 के अंतर्गत 12 जनवरी को पहली व दूसरी पाली में एडिशनल अनिवार्य विषय की परीक्षा ली जायेगी. चुकी पहली व दूसरी पाली में सभी संकायों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी है. ऐसे में केंद्र पर भीड़ अधिक रहेगी. जिसे लेकर सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. रविवार को अवकाश के दिन भी परीक्षा नियंत्रक ने मल्टीपरपस परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संख्या के छात्र-छात्राओं का अनिवार्य एडिशनल पेपर लिया जायेगा. जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान तथा मानविकी संकाय के छात्र-छात्राओं का अनिवार्य एडिशनल पेपर आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि पीजी में नये सिलेबस के अनुसार मेजर कोर्स के अलावा एक अनिवार्य एडिशनल विषय भी जोड़ा गया है.
पीजी के कुल चार सेमेस्टर में हर सेमेस्टर के अंतर्गत एडिशनल विषय की परीक्षा होगी. एडिशनल विषय के अंतर्गत 30 अंकों की आंतरिक परीक्षा पूर्व में ही विभाग स्तर पर ली जा चुकी है. जिसका अंक पत्र भी सबमिट किया जा चुका है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छपरा के मल्टीपरपस परीक्षा भवन तथा सीवान के राजा सिंह कॉलेज स्थित केंद्र पर अंतिम दिन करीब चार हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. भीड़ अधिक होगी ऐसे में परीक्षा भवन के लगभग सभी कमरों में सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है. जिससे छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत ना हो. वीक्षकों को भी गाइडलाइन दिया गया है. ऑब्जर्वर की टीम भी परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेगी. यह परीक्षा छह जनवरी से ही ली जा रही है. छह से 10 जनवरी तक मेजर कोर्स के अंतर्गत पेपर पांच से नौ तक की परीक्षा ली गयी. वहीं अंतिम दिन 12 जनवरी को अनिवार्य एडिशनल विषय की परीक्षा आयोजित है. पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी.16 से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 12 जनवरी को सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत 16 से 18 जनवरी के बीच विश्वविद्यालय के सम्बंधित पीजी विभागों तथा प्रमंडल के पीजी कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा. सभी कॉलेजों में विभाग स्तर पर पीजी परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित किया जा चुका है. वहीं विभाग स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल भेजा जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा होने के उपरांत कॉलेजों में थर्ड सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जायेंगी. क्योंकि यह सत्र विलंब से चल रहा है. ऐसे में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी कम अंतराल पर ही आयोजित होगी. फरवरी में परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा का परिणाम जारी होते ही थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

