छपरा. बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने वाराणसी-छपरा एवं गोल्डेनगंज-मढ़ौरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा, ऑपरेशनल दक्षता एवं विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना था. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सेकेंड इंट्री, यार्ड रिमॉडलिंग, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, तथा अप्रोच रोड समेत कई निर्माणाधीन कार्यों का गहन अवलोकन किया. उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया.
डीआरएम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि छपरा शहर के चार प्रमुख रेलवे ढालों पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की योजना तेजी से क्रियान्वयन की ओर है. जगदम कॉलेज ढाले पर आरओबी के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी. इसके अलावा जलालपुर, रामनगर और भिखारी ठाकुर ढालों पर आरओबी निर्माण के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.मढ़ौरा में वेबटेक लोकोमोटिव यूनिट का निरीक्षण
छपरा जंक्शन के निरीक्षण के बाद डीआरएम सड़क मार्ग से गोल्डेनगंज-मढ़ौरा रेल खंड होते हुए मढ़ौरा स्थित वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे. यह इकाई भारतीय रेलवे और वेबटेक कॉर्पोरेशन का संयुक्त उपक्रम है, जो आधुनिक इंजनों का निर्माण करती है. निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी डीआरएम के साथ मौजूद थे, जिनमें वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक, विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव, डीसीआइ गणेश यादव,सीडीओ अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है